समिति ने मुख्य सचिव से की तबादलों की जांच की मांग
शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्य सचिव से मुलाकात
देहरादून। उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति ने मुख्य सचिव से विधानसभा निर्वाचन की आड़ में विभिन्न विभागों में किए गए अनियमित तबादलों की जांच व उन पर रोक लगाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को बताया कि समिति को विभिन्न घटक संघ की ओर से बताया गया है कि चुनाव की आड़ में विभिन्न विभागों में शासन व विभाग अध्यक्ष की ओर से कार्मिकों के नियम विरुद्ध तबादले किए जा रहे हैं। इस संबंध में समन्वय समिति ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां गलत तरीके से तबादले किए गए तो दूसरी ओर किसी भी कर्मचारियों की किसी भी स्तर से आने वाले शिकायत पर बिना जांच ही तबादले किए गए हैं। उन्होंने जांच और कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में हरीश चंद्र नौटियाल, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद और पूर्णानंद नौटियाल शामिल रहे।