August 28, 2025

गुमशुदा बालक को टिहरी पुलिस द्वारा 36 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

0
260149219_4506613372707168_5536790104497813143_n

दिनांक 18.11.2021 की सांय समय 17:00 बजे श्रीमती सुनीता पत्नी रामपाल (काल्पनिक नाम)निवासी ग्राम बेलेश्वर पट्टी कैमर थाना घनसाली, जनपद टिहरीगढ़वाल द्वारा अपने नाबालिग पुत्र रमेश (काल्पनिक नाम),उम्र 15 वर्ष के घर से स्कूल जाने पर वापस न आने तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र का अपहरण किए जाने के सम्बंध में सूचना थानाघनसाली में दी गयी।


थाना घनसाली द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नाबालिक गुमशुदा बालक के तलाश के संबंध में गहन सुरागरसी-पतारसी कर त्वरितकार्यवाही करते हुये गुमशुदा बालक की 36 घंटे के भीतर दिनांक 20.11.2021 की प्रातः मसूरी रोड निकट दून दरबार होटल, देहरादून से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में बालक द्वारा अपने साथ किसी अपराध का घटित न होना तथा नाराज होकर घर से देहरादून जाना बताया। अपने गुमशुदा पुत्र को 36 घंटे के भीतर तलाश करने पर परिजनों द्वारा टिहरीपुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया


पुलिस टीम
1-उ0नि0 यशवंत खत्री
2-कां0 सूरज कुमार
3-कां0 जितेंद्र सिंह
4-कां0 दीपक सेमवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *