You dont have javascript enabled! Please enable it! आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने सवाड़, चमोली में सैन्यधाम निर्माण हेतु आयोजित शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया। - Newsdipo
December 23, 2024

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने सवाड़, चमोली में सैन्यधाम निर्माण हेतु आयोजित शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया।

0
FB_IMG_1636985336048

इस अवसर पर सवाड़ में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे वीरों की धरती सवाड़ को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। देश की आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद के युद्ध हो, इस धरती के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कौशल दिखाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना का मूल रूप से एक ही घोषवाक्य रहा है “राष्ट्र प्रथम” और इसके लिए जवान अपना सर्वस्व अर्पित करने को हमेशा तैयार रहते हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड ने लाखों वीर सैनिक इस देश को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *