इस अवसर पर उन्होंने नव निर्मित 100 फीट ऊंचाई का तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह भूमि देव एवं वीरों की है। तिरंगा युवाओं को देश भक्ति के साथ ही देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर पेयजल मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ श्रीमती चंद्रा पंत, अध्यक्ष नगर पालिका श्री राजेद्र रावत भी मौजूद रहे।