September 26, 2025

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में आयोजित आजादी का अमृत ​​महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

0
255341273_2630988053863094_8163905742880437088_n

इस अवसर पर उन्होंने नव निर्मित 100 फीट ऊंचाई का तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह भूमि देव एवं वीरों की है। तिरंगा युवाओं को देश भक्ति के साथ ही देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर पेयजल मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ श्रीमती चंद्रा पंत, अध्यक्ष नगर पालिका श्री राजेद्र रावत भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *