You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 16, 2025

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से जीटीसी हेलीपैड पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री पुष्पराज सिंह ने भेंट की।

0
247918536_2617758991852667_6515512184494097862_n

इस दौरान श्री पुष्पराज सिंह ने चारधाम पर बन रहे म्यूजिकल आधारित सीरियल के मुहूर्त शॉट हेतु मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। श्री पुष्पराज सिंह ने व्हाइट टाइगर सफारी जू को उत्तराखण्ड में स्थापित करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने बताया कि अभी विश्व का एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी जू रीवा मध्यप्रदेश में है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो

error: <b>Alert:</b> Content is protected !!