You dont have javascript enabled! Please enable it! आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.आर.डी.टी. सभागार में "अपणि सरकार" एवं "उन्नति पोर्टल" का उद्घाटन किया - Newsdipo
August 13, 2025

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आई.आर.डी.टी. सभागार में “अपणि सरकार” एवं “उन्नति पोर्टल” का उद्घाटन किया

0
255877310_2633743040254262_1051903871189784021_n

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने विभिन्न जनपदों से जिन लोगों ने अपने प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई, उनसे बात भी की और उनसे सुझाव भी लिए।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि वे इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्नति पोर्टल के माध्यम से शासन स्तर पर मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव तथा जिलास्तर पर जिलाधिकारियों तक डैशबोर्ड बनाया गया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि अपणि सरकार, पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सहित कुल 75 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में यह एक बड़ा प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *