Site icon newsdipo

आज बाजपुर में यशपाल आर्य के ऊपर हुआ जानलेवा हमला।

CollageMaker_20211205_001022567

यशपाल आर्य ने कहा : आज बाजपुर में भाजपा के गुंडों और कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरी , मेरे बेटे संजीव और कुछ प्रमुख साथियों की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन भगवान के आशीर्वाद से जान पर खेलकर मेरे छोटे भाइयों ने हम सभी को जान पर खेलकर हमे बचाया। इस घटना से पता चला कि इसके पीछे भाजपा सरकार को अपनी हार का डर सताने लगा है।

मेरे ऊपर हुए हमले में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। अपने प्राणों की परवाह किये बगैर जिन बच्चों ने आज हमारी जान बचाई है उनके लिए मैं निशब्द हूँ। ऐसे माता पिता को मैं प्रणाम करता हूँ जिन्होंने अपने बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया।

Exit mobile version