Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद आज बीएसई के लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली।
आज भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिली। मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए है।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 54,647.33 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 331.90 अंक यानी 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ 16,345.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई थी और कारोबारी दिन के तेजी के बढ़ने के साथ यह खबर आई कि यूक्रेन Nato की मेंबरशिप के लिए कोशिश नहीं करेगा। इस खबर के आने के बाद बाजार में तेजी और बढ़ती नजर आई।
LKP securities के एस रंगनाथन का कहना है कि यूक्रेन के प्रेसिडेंट द्वारा Nato की मेंबरशिप के जिद्द से पीछे हटने के बाद दलाल स्ट्रीट पर फिर एक बार तेजी आती दिखी। कोविड के खतरे के लगभग खत्म होने के साथ ही बाजार मे शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। एक्जिट पोल के परिणामों ने भी बाजार में जोश भरा है। आज के कारोबार में दोपहर के ट्रेंड में सेंसेक्स निफ्टी लगभग 3 फीसदी तक उछलते नजर आए थे। कारोबार के अंत में ये दोनों अच्छी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे।
गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल
Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद आज बीएसई के लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। यूक्रेन के प्रेसिडेंट की तरफ से नाटो में शामिल होने के जिद को छोड़ने के साथ ही निवेशकों ने अब तक बीते पिटे शेयरों में खरीदारी शुरु कर दी। उसके साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से की बिकवाली की भरपाई घरेलू फंडों की तरफ से होती दिखी है।
तकनीकी तौर पर देखें तो निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,100 और पहला रजिस्टेंस 16500 पर है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 33,200 पर है और पहला रजिस्टेंस 34,500 पर है।
Choice Broking के सचिन गुप्ता का कहना है कि 10 मार्च को आने वाले उत्तर प्रदेश और 4 राज्यों के चुनाव के परिणामों के आने के पहले सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली। डेली चार्ट पर निफ्टी ने बुलिश Engulfing ब्रेकआउट की पुष्टि की है जो नियर टर्म में बाजार मे तेजी आने का संकेत है। निफ्टी ने आज लोअर बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट लिया और फिर ऊपर की तरफ बढ़ता नजर आएगा।
आवर्ली चार्ट पर निफ्टी ने एक राउंडिंग बॉटम बना लिया है और RSI & Stochastic में पॉजिटीव रोलओवर देखने को मिला है। निफ्टी में 16200-16000 का सपोर्ट दिख रहा है जबकि 16770 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 35200 पर सपोर्ट है और 34,500 पर रजिस्टेंस है।