आज के बच्चे कल का भविष्य

वर्तमान में बढ़ रहे साईबर अपराध, बच्चों के विरूद्ध अपराध, ऑनलाईन फ्रॉड आदि के बारे में बच्चों को जागरूक करने हेतु परिक्षेत्र के जनपदों के विभिन्न स्कूलों में समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
इसी क्रम में दिनाँक 16.11.2021 को डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक #कोतवालीबागेश्वर के निर्देशन में व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट व उ0नि0 खुशवंत सिंह द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित #GICरवाईखाल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राईम/ऑनलाइन धोखाधड़ी, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून व उनके अधिकारों, बाल अपराध, नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिला हैल्प लाईन न0 1090, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु टोल फ्री नम्बर- 155260 व हेल्पलाइन न0- 112 तथा गौरा शक्ति एप, पब्लिक आई एप व उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।