भारत के गृहमंत्री नें उत्तराखंड की मातृ शक्ति का अपमान किया है, जिसके विरोध में प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों, नगर, एवं न्याय पंचायत स्तर पर कल दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को अपराह्न 12:00 बजे पुतला दहन किया जाना है। :प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री Ganesh Godiyal जी।