You dont have javascript enabled! Please enable it! ट्रैफिक डायवर्ट अपडेट (देहरादून) - Newsdipo
December 24, 2024

ट्रैफिक डायवर्ट अपडेट (देहरादून)

0
FB_IMG_1637089521349

दिनांक 17.11.2021 को मोहकमपुर-नवादा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट(माजरी माफी 2) पर ओवरहौलिंग(Overhauling) / मरम्मत कार्य के दृष्टिगत प्रातः 08.00 बजे से सायं 18.00 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग गेट से यातायात पूर्ण रुप से बंद रहेगा ।

अतः नवादा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट का प्रयोग करने वाले स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि किसी भी असुविधा से बचने हेतु उक्त मार्ग का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गों ( बद्रीपुर-जोगीवाला चौक मार्ग या डिफेंस कॉलोनी-विधानसभा तिराहा मार्ग ) का प्रयोग करना सुनिश्चित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *