You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 19, 2025

पहाड़ में दुखद घटना, पूजा के बाद नहाते समय गदेरे में डूबने से युवक की मौत

0
1647791910737

Rudraprayag News: दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम…

राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां अकतोली गौंडार गांव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाते समय डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया गया है कि यह हादसा उस समय घटित हुआ जब कांडा गांव के क‌ई ग्रामीण पूजा करने के लिए गौंडार गांव गये थे। पूजा संपन्न होने के पश्चात ग्रामीणों में से कुछ युवक अकतोली-गौंडार गांव के मध्य भीमसी गदेरे में नहाने गए थे। इसी दौरान कांडा गांव का ही एक युवक संतोष सिंह नहाते समय गदेरे में अचानक डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को गदेरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संतोष की अचानक मौत की खबर से जहां कांडा गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *