You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 6, 2025

देहरादून: परिवहन विभाग में हुआ तबादला, संदीप सैनी को मिली आरटीओ (प्रशासन) की कमान

0
WhatsApp-Image-2025-04-05-at-9.19.53-PM-1-780x470.jpeg

देहरादून: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, चार अधिकारियों के तबादले, संदीप सैनी को मिली देहरादून की अहम जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शनिवार को विभाग द्वारा चार वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए, जिससे विभागीय हलकों में हलचल तेज हो गई है। इन तबादलों को विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

ताजा आदेश के अनुसार, संदीप सैनी को देहरादून का नया संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है। वे अब आरटीओ (प्रशासन) देहरादून के रूप में कार्यभार संभालेंगे। संदीप सैनी की कार्यशैली और प्रशासनिक दक्षता के चलते उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे राजधानी देहरादून में परिवहन विभाग के कार्यों में नई गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं, वर्तमान में देहरादून में आरटीओ (प्रशासन) के पद पर कार्यरत सुनील शर्मा को स्थानांतरित कर हल्द्वानी भेजा गया है। उन्हें वहां भी इसी पद पर नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि सुनील शर्मा का अनुभव कुमाऊं क्षेत्र के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

इसके अतिरिक्त, सहायक परिवहन आयुक्त मुख्यालय, अनीता चमोला को प्रमोट करते हुए देहरादून में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) की जिम्मेदारी दी गई है। प्रवर्तन कार्यों में उनकी गहरी समझ और कड़ी अनुशासनात्मक छवि के चलते विभाग ने उन पर भरोसा जताया है।

वहीं, वर्तमान में देहरादून में आरटीओ (प्रवर्तन) के पद पर कार्यरत शैलेश तिवारी को सहायक परिवहन आयुक्त मुख्यालय के पद पर स्थानांतरित कर भेजा गया है। तिवारी ने अब तक अपने कार्यकाल में प्रवर्तन के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है, जिसे देखते हुए उन्हें मुख्यालय में विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

इन तबादलों को लेकर विभागीय सूत्रों का मानना है कि यह बदलाव परिवहन विभाग को नई दिशा देने और उसकी कार्यक्षमता बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा हैं। अब देखना यह होगा कि ये नए अधिकारी अपने-अपने पदों पर किस तरह से विभागीय सुधारों को आगे बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो