बेसिक शिक्षा में 246 जूनियर शिक्षकों के ट्रांसफर
*216 बेसिक शिक्षकों के हुए पारस्परिक स्थानांतरण
*08 जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों को भी मिला तबादला
*12 बेसिक के सहायक शिक्षक/ प्रधानाध्यापक का भी तबादला
*10 जूनियर के सहायक शिक्षक और अध्यापक को भी मिला पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ
देहरादून | विशेष संवाददाता
गृह जनपद में तैनाती की बेसिक शिक्षकों की वर्षों पुरानी मुराद भी शुक्रवार को पूरी हो गई। सरकार ने 246 बेसिक, जूनियर शिक्षकों के पारस्परिक तबादले कर दिए। इन शिक्षकों का कैडर भी बदल जाएगा।
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुन्दरम शुक्रवार शाम इसके आदेश किए। इन ने तबादलों में सरकार ने कुछ शर्ते भी जोड़ी हैं। दुर्गम में सुगम तबादले में शिक्षक की सेवा अवधि को भी गिनने के बाद निर्णय होगा। शुक्रवार को जारी आदेश में शामिल शिक्षकों को भविष्य में कैडर परिवर्तन की सुविधा नही मिलेगी। सचिब के अनुसार शिक्षकों को ट्रांसफर भत्ता भी नहीं दिया जाएगा।
एलटी शिक्षकों के भी अंतरमंडलीय तबादले करे सरकार शुक्रवार को शिक्षकों के तबादले के सरकार के फैसले से माध्यमिक शिक्षकों में मायूसी है। राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला ने कहा कि माध्यमिक स्तर पर एलटी कैडर शिक्षक भी वर्षों से पारस्परिक अंतरमंडलीय तबादलों की मांग कर रहे हैं। सरकारको इस पर भी तत्काल निर्णय लेना चाहिए।
197 हेडमास्टर बने प्रिंसिपल
प्रमोशन में शिथिलीकरण के तहत प्रदेश के 197 हेडमास्टर को प्रिंसिपल पद पर स्थायी प्रमोशन मिल गया। अब तक इनमें अधिकांश प्रभारी के रूप में प्रिंसिपल का दायित्व संभाल रहे थे। अपर सचिव दीप्ति सिंह ने शुक्रवार प्रमोशन आदेश जारी किए। सभी को 15 दिन में नई तैनाती पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं।
10 और को प्रतिनियुक्ति से मनचाही पोस्टिंग
प्रीतिनियुक्ति पर रोक के दावों के बीच शिक्षा • विभाग में शिक्षकों की गुपचुप मनचाही पोस्टिंग जारी है। शुक्रवार को सरकार ने 10 और शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न डायट में तैनाती दे दी। अपर सचिव दीप्ति सिंह ने शुक्रवार शाम इसके आदेश किये । आदेश के अनुसार शिक्षक कमल चंद्र गहतोड़ी, भूपेंद्र कुमार, संजीव भट्ट, राजेश जोशी, सुबोध डिमरी, विनय प्रसाद किमोठी, अनिल कुमार, गोविंद सिंह नेगी, अशोक कुमार, मुकुल कुमार पाल को डायट में भेजा गया है। आचार संहिता लगाने से पहले हो रहे बंपर तबादले, संशोधन और प्रतिनियुक्तियों से आम शिक्षक हैरान हैं।