उत्तराखण्ड: चलती ट्रेन से गिरकर टीटीई की मौत, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
TT Accident Haridwar: दून एक्सप्रेस में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रेन से नीचे गिरने से टीटीई की मौके पर ही मौत…
राज्य के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां तैनात टीटीई रवि कुमार मीणा उम्र 30 वर्ष की ट्रेन से नीचे गिरकर मौत हो गई। बताते चलें कि रवि कुमार मीणा हरिद्वार से दून एक्सप्रेस 13010 में ड्यूटी करने लखनऊ के लिए चढ़े थे। स्योहारा-मेवा नवादा के बीच ट्रेन की स्लीपर बोगी के गेट से नीचे गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। रवि कुमार मीणा के ट्रेन से नीचे गिरने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रेल मंडल हरिद्वार में तैनात रवि कुमार मीणा की ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई। बता दें कि रवि की हैंड हेल्ड मशीन टर्मिनल एस-4 कोच के गेट पर पडी हुई मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि है कि अचानक झटका लगने एंव एक हाथ में मशीन होने के कारण रवि गेट नहीं पकड़ सके होंगे, जिससे नीचे गिरकर उनकी मौत हो गई। बताते चले कि घटना रेलवे फाटक के निकट होने की वजह से गेट मैन द्वारा टीटीई के गिरने की सूचना रेलवे कंट्रोल को भेजी गई। जिसके बाद एंबुलेंस और पीआरवी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस टीटीई को लेकर स्योहारा के जिला अस्पताल मे पहुंची। जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।