You dont have javascript enabled! Please enable it! Ttarakhand Government Allowance
December 23, 2024

Good News: उत्तराखंड सरकार ने इन कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात भत्ता बढ़ाया सीधे 35% तक….

0
Collage_2023-07-25_07_53_012_0hfAX1mb9t

Uttarakhand Government Allowance : सचिवालय के कर्मचारियों उत्तराखंड सरकार की बड़ी सौगात भत्ते में की बढ़ोतरी

उत्तराखण्ड सरकार ने सचिवालय में तैनात सरकारी कार्मिकों को बड़ी सौगात दी है। जी हां… शासन ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सचिवालय संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलने वाला 50 प्रतिशत विशेष भत्ता 35 फीसदी तक बढ़ा दिया है। अर्थात अब सचिवालय में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को ग्रेड वेतन का 85 प्रतिशत विशेष भत्ता मिलेगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बीते सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि सचिवालय संवर्ग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को एक अगस्त से 85 प्रतिशत सचिवालय विशेष भत्ता दिया जाएगा।

आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सचिवालय विशेषज्ञ भत्ते की पुनरीक्षित दरें केवल सचिवालय संवर्गीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ही लागू होंगी। बताया गया है कि शासन के इस फैसले का लाभ सचिवालय में तैनात लगभग 1600 अधिकारियों कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार के इस फैसले से सचिवालय कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *