You dont have javascript enabled! Please enable it! 4.24 ग्राम स्मैक व 50 लीटर अवैध शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार - Newsdipo
April 30, 2025

4.24 ग्राम स्मैक व 50 लीटर अवैध शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

0

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा “नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय श्री हिमांशु वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय श्री ओम प्रकाश के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के निकट निर्देशन में दिनांक 30/1/2022 को चौकी सरकडा, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नकटपुरा को जाने वाली सड़क तीनपुलिया सितारगंज के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को रोका तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर सरकडा की ओर भाग गया शक होने पर पीछा कर ल गभग 20 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया इसकी जामा तलाशी में एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 4.24 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर उस व्यक्ति को धारा 8/21/60 NDPS Act के अंतर्गत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में अभियोग अंतर्गत धारा 8/21/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक अमरिया क्षेत्र से फय्याज नाम के व्यक्ति से लाकर सितारगंज क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचना बताया। इसके अतिरिक्त थाना कुंडा पुलिस द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को अभियुक्त जसवंत सिंह पुत्र बलदेव सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कलिया वाला थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: <b>Alert:</b> Content is protected !!