#श्रीमान_पुलिस_उपमहानिरीक्षक व #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में वर्तमान में चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत भिन्न भिन्न बैरियरों पर चैकिंग के दौरान निम्न नगदी बरामद की।
1-दिनांक 27/01/22 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के मार्गदर्शन में थाना आईटीआई पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग में चौकी पैगा क्षेत्र अंतर्गत अंतर्जनपदीय पुलिस बैरियर महुआ खेड़ा गंज पीपल गांव पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP 21AW 9445 के चालक मोहम्मद आलम उस्मानी पुत्र मेहंदी हसन उस्मानी निवासी कांठ रोड हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद से रुपए 350000₹ (500₹ के 700 नोट )व एक अन्य वाहन पिकअप संख्या UP 81 CT 5773 के चालक देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र गणपत सिंह निवासी तेज पुर थाना जावा जिला अलीगढ़ से रुपए 260000 ₹ ( 2000 के 30 नोट,₹500 के 400 नोट,) कुल ₹6,10,000/( छ: लाख दस हजार) – की नगदी प्राप्त हुई
2- थाना पंतनगर क्षेत्र अंतर्गत टाडा तिराहा हल्द्वानी बॉर्डर पर दिनांक 27/01/2022 को वाहनों की चेकिंग के दौरान रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रही वाहन कार ऑडी Q7 कारोला रजिस्ट्रेशन नंबर DL 7 CR 7900 को चेक किया तो वाहन की पिछली सीट में बैठे व्यक्ति के पास से रुपए 2000 के कुल 88 नोट मूल्य 176000 रुपए बरामद हुए पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा उक्त पैसों को अपना होना बताया वह अपना नाम मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय मुनि जी सिंह ।
उक्त व्यक्तियों को आदर्श आदर्श आचार संहिता के संबंध में अवगत कराते हुए उक्त के संबंध में कागजात तलब करने को कहा तो कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखा पाये क्योंकि वर्तमान में चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत 50000 से अधिक की धनराशि बिना वैध कागजात के पास में रखना आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है अतः उक्त धनराशि को कब्जे
लेकर नियमानुसार कार्रवाई की गयी।
#थाना_आईटीआई_पुलिस_व_एसएसटी_टीम
#पुलिस_टीम
1 श्री विद्यादत जोशी थानाध्यक्ष थाना आईटीआई
2 उप निरीक्षक हरविंदर कुमार चौकी प्रभारी पैगा
3 कांस्टेबल 257 किशन सिंह
4 कांस्टेबल 1022 महेंद्र सिंह
#एसएसटी_टीम
1 श्री दिनेश कुमार मजिस्ट्रेट/प्रभारी एसएसटी
2 हेड कांस्टेबल इंद्र सिंह
3 कॉन्स्टेबल तारा सिंह
#टाडा_तिराहा_हल्द्वानी_बॉर्डर_टीम÷
1-Si प्रकाश सिंह बिष्ट
2-कांस्टेबल अर्जुन लाल
3-कांस्टेबल फायरमैन नरेंद्र भंडारी 4-कास्टवेल फायरमैन नवीन वर्मा
5.होमगार्ड्स थाना पंतनगर व एसएसबी के कर्मचारी