You dont have javascript enabled! Please enable it! Baijnath Gwaldam Road: बागेश्वर जिले के बैजनाथ ग्वालदम क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी अब सड़क होगी सीधे टू लेन - Newsdipo
December 24, 2024

Baijnath Gwaldam Road: बागेश्वर जिले के बैजनाथ ग्वालदम क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी अब सड़क होगी सीधे टू लेन

0
iMarkup_20230627_073043_UWe2N8tz7B-1024x543.jpeg

राज्य के बागेश्वर जिले से चमोली जिले की ओर आवागमन करने वाले कुमाऊं-गढ़वाल मंडल के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… बागेश्वर जिले की सबसेे अच्छी सड़क के नाम से पहचाने जाने वाला बैजनाथ-ग्वालदम मोटर मार्ग का जल्द चौड़ीकरण होने जा रहा है‌। बताया गया है कि कार्यदायी संस्था डीजीबीआर ने कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली लगभग 22 किमी लंबे इस मोटर मार्ग को टूलेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी डीएम अनुराधा पाल ने बताया कि डीजीबीआर जल्द ही इस सड़क को टूलेन मेंं तब्दील करेगा। इसके लिए सबसे पहले सड़क निर्माण में बाधा बन रहे पाइप और बिजली की लाइन को हटाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण यथा मकान दुकान आदि को भी हटाया जाएगा।

बता दें कि करीब 22 किमी लंबे बैजनाथ ग्वालदम मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 1960 के दशक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। अभी तक इस सड़क का जिम्मा लोनिवि प्रांतीय खंड बागेश्वर के पास था। उत्तराखण्ड शासन के दिशानिर्देशों पर लोनिवि प्रांतीय खंड बागेश्वर ने इस सड़क को हाल ही में डीजीबीआर के सुपुर्द कर दिया है। बताते चलें कि करीब पांच वर्ष पूर्व कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क पर डामरीकरण का कार्य कराया गया था। डामर की गुणवत्ता सही होने एवं सड़क के किनारे जलनिकासी के लिए नालियां होने के कारण करीब पांच वर्ष बाद भी यह सड़क एकदम न‌ई जैसी लगती है। अब सड़क का चौड़ीकरण होने से जहां वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी वहीं यात्रियों का सफर भी पहले से अधिक सुगम हो जाएगा और उन्हें जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *