Site icon newsdipo

नैनीताल- (बड़ी खबर) पांच साल के बच्चे को मिलेगा कक्षा 1 में दाखिला

आरटीई-के-तहत-प्राइवेट-स्कूलों.jpeg

अब पांच साल के बच्चो को भी मिलेगा कक्षा 1 में दाखिला, सीईओ नैनीताल केएस रावत ने इसकी पुष्टि

नैनीताल- बीते कुछ दिन पहले राज्य के प्राथमिक स्कूल प्लस 5 वाले बच्चों का कक्षा 1 में प्रवेश को लेकर असमंजस में थे। लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। दरअसल शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रदेश के सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा एक में पूर्व में निर्धारित उम्र सीमा के अनुसार ही दाखिला दिया जाएगा।

सीईओ नैनीताल केएस रावत ने इसकी पुष्टि की है। प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में इस बार पहली कक्षा में 5 साल की उम्र पूरी कर चुके बच्चों को भी दाखिला मिलेगा। बता दे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पहली कक्षा में 6 साल से अधिक आयु के बच्चों को ही दाखिला देने को लेकर इसी साल फरवरी में राज्यों को निर्देश जारी किए थे। सरकारी–अर्द्ध सरकारी स्कूलों ने मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए कक्षा एक में दाखिले के लिए 6 साल उम्र को अनिवार्य कर दिया, जिसके चलते समस्या खड़ी हो गई।

कई जिलों में उम्र की इस अर्हता को पूरा करने वाले बच्चे ही सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एडमिशन के लिए नहीं पहुंचे। जबकि बीते वर्ष नैनीताल जिले में 8 हजार बच्चों ने दाखिला लिया था।

Exit mobile version