Site icon newsdipo

उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम –

IMG-20230629-WA0032.jpg

Gangolihat bike accident Pithoragarh: महज 21 वर्ष का था मृतक युवक, दोस्त के साथ लौट रहा था गांव की ओर वापस, बीच रास्ते में ही हो गया यह भयावह हादसा….

उत्तराखण्ड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की चिंताजनक स्थिति आज भी बनी हुई है। जहां किसी भी क्षेत्र से लगभग रोज़ दुर्घटना की खबरों की सुनाई नहीं देती है, चाहे वह कुमाऊं मंडल हो या गढ़वाल मंडल। फिर भी, आज एक बार फिर से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील में दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने बाइक का नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका संगी गंभीरता से घायल हो गया है।
सूचना के बाद, पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है, जबकि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हाइ एमर्जेंसी सेंटर भेज दिया गया है।

जरमाल गांव में निवासी अमित सिंह, जो अर्जुन सिंह के पुत्र हैं, तथा उनके दोस्त संदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह के साथ भूलीगांव के पास एक ढाबे से लौट रहे थे। उनकी बाइक वाहन यूके-04-जेड-2895 अचानक अनियंत्रित हो गई और वे 300 मीटर गहरी खाई में गिर गए। दुर्घटना के चलते 21 वर्षीय अमित सिंह की मौत हो गई, जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है की मृतक अमित एक प्रथम वर्ष के बीए छात्र थे, जो राजकीय महाविद्यालय में पढ़ रहे थे। उनकी माता जी पूर्व प्रधान रह चुकी हैं। अमित की असामयिक मौत की खबर से परिवार में चिंता फैली हुई है।

Exit mobile version