Site icon newsdipo

UKSSSC: आयोग ने 5000 पदों की 13 भर्तियां की रद्द, अब लोक सेवा आयोग जारी करेगा विज्ञापन

uksssc_1659769143

शासन के निर्देश पर भर्तियों की जिम्मेदारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग के पास जाने के बाद यूकेएसएसएससी की बैठक हुई। इसमें अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से 13 भर्तियों के विज्ञापन रद्द कर दिए गए।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक विवाद से राज्य लोक सेवा आयोग के पास भर्तियों की जिम्मेदारी जाने के बाद बृहस्पतिवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 13 भर्तियों के विज्ञापन रद्द कर दिए। इनमें समूह-ग के भी 5363 पदों पर भर्तियां की जानी थी। अब यह विज्ञापन राज्य लोक सेवा आयोग जारी करेगा।

शासन के निर्देश पर भर्तियों की जिम्मेदारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग के पास जाने के बाद यूकेएसएसएससी की बैठक हुई। इसमें अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से 13 भर्तियों के विज्ञापन रद्द कर दिए गए।

यह विज्ञापन पिछले साल जून से लेकर इस साल फरवरी तक जारी हुए थे, इनमें पुलिस कांस्टेबल, लेखपाल-पटवारी जैसी भर्तियों में एक लाख से ऊपर युवाओं ने आवेदन किए थे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अधिसूचना के क्रम में भर्तियों के विज्ञापन रद्द किए गए हैं।

यह सभी भर्तियां ऐसी हैं, जिनके ऑनलाइन आवेदन पूरे हो चुके थे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इनकी परीक्षा की तैयारी में था, लेकिन अब विज्ञापन रद्द होने के बाद नए सिरे से राज्य लोक सेवा आयोग इनका विज्ञापन निकालेगा। सभी उम्मीदवारों को दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयोग जल्द ही भर्तियों का कैलेंडर जारी करने वाला है।

Exit mobile version