देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जारी कर दिया इस बड़ी परीक्षा का रिजल्ट
Uttarakhand VDO Result 2023: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने घोषित किया स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट, बीते 9 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) समेत विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा….
राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते 9 जुलाई को विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बीते शुक्रवार को घोषित इन परीक्षा परिणामों में अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन के लिए चयन छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मेट्रिक एयर हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न पदों के लिए किया गया है। अभ्यर्थी उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
इस संबंध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना/विज्ञप्ति में बताया गया है कि पद कोड 122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599, 604 एवं 641/29/2020 के लिए मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन तथा टंकण परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।