You dont have javascript enabled! Please enable it! Recruitment- लोक सेवा आयोग ने जारी की प्रवक्ता पद के सफल अभ्यर्थियों की सूची - NewsDipo Uttarakhand - Newsdipo
December 23, 2024

Recruitment- लोक सेवा आयोग ने जारी की प्रवक्ता पद के सफल अभ्यर्थियों की सूची – NewsDipo Uttarakhand

0
images-2.jpeg

उत्तराखण्ड

हरिद्वार। लोक सेवा आयोग ने जीव विज्ञान प्रवक्ता पद के चयनित 202 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

चयन परिणाम

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा – 2018 के अंतर्गत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) का अन्तिम चयन परिणाम दिनांक 19 मार्च, 2020 को घोषित करते हुए सामान्य श्रेणी के 02 पदों को रिट याचिका संख्या – 1415 (एस०/एस0) ऑफ 2019, राजीव पाण्डेय बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य एवं 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019, शोभा जोशी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य के अधीन आस्थगित रखा गया था । मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019 में पारित निर्णय दिनांक 23.09.2022 के आलोक में दिनांक 13.01.2023 को सम्पन्न साक्षात्कार परीक्षा के उपरांत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) के उक्त आस्थगित रखे गये 02 पद पर प्रवीणता / योग्यता क्रम में निम्नलिखित अभ्यर्थी को चयन हेतु उपयुक्त पाया गया है:- recruitment

नोटः- 1. उपर्युक्त अभ्यर्थियों के प्रवीणता / योग्यता क्रम के दृष्टिगत चयन परिणाम दिनांक 19-03-2020 के प्रवीणता क्रम 34 के अभ्यर्थी कु० नूतन अनुक्रमांक 842944 का प्रवीणता क्रम परिवर्तित होकर 36 होगा, इसी प्रकार इसके पश्चात् के अभ्यर्थियों का प्रवीणता क्रमांक में भी परिवर्तित हो जाएगा । प्रश्नगत् परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंक तथा कट ऑफ मार्क्स के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है। Sd/- (गिरधारी सिंह रावत) सचिव

विज्ञप्ति (कट ऑफ मार्क्स) उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा-2018 के अंतर्गत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) का अन्तिम चयन परिणाम दिनांक 19 मार्च, 2020 को घोषित करते हुए सामान्य श्रेणी के 02 पदों को रिट याचिका संख्या – 1415 (एस० / एस0) ऑफ 2019, राजीव पाण्डेय बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य एवं 1416 (एस० / एस0) ऑफ 2019, शोभा जोशी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य के अधीन आस्थगित रखा गया था, जिस कारण से तत्समय रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस० / एस० ) ऑफ 2019, मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में लंबित होने के कारण प्रश्नगत परीक्षा के चयन परिणाम में कट ऑफ मार्क्स का प्रकाशन नहीं किया गया था । मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के निर्णय दिनांक 23.09. 2022 द्वारा रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस0 / एस० ) को निस्तारित किये जाने के क्रम में की गयी कार्यवाही के उपरांत उक्त परीक्षा के चयन परिणाम हेतु कट ऑफ मार्क्स निम्नवत् है: -नोटः- साक्षात्कार हेतु अधिकतम पूर्णांक (Maximum Marks) 100, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति, उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति हेतु न्यूनतम अर्हक अंक 35, उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 40 तथा अनारक्षित श्रेणी हेतु 45 अंक हैं। Sd/- (गिरधारी सिंह रावत ) सचिव

साक्षात्कार प्राप्तांक सूची
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा – 2018 के अंतर्गत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) का अन्तिम चयन परिणाम दिनांक 19 मार्च, 2020 को घोषित करते हुए सामान्य श्रेणी के 02 पदों को रिट याचिका संख्या-1415 (एस० / एस0) ऑफ 2019, राजीव पाण्डेय बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य एवं 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019, शोभा जोशी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य के अधीन आस्थगित रखा गया था, जिस कारण से तत्समय रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019, मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में लंबित होने के कारण प्रश्नगत परीक्षा के साक्षात्कार में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का प्रकाशन नहीं किया गया था । मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के निर्णय दिनांक 23.09.2022 द्वारा रिट याचिका संख्या-1415 / 1416 (एस0 / एस० ) को निस्तारित किये जाने के क्रम में की गयी कार्यवाही के उपरांत उक्त परीक्षा के साक्षात्कार में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक निम्नवत् है:-

प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा)

नोट :- 1. दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के अंक बराबर होने पर सेवा नियमावली में दिए गए प्राविधान के आलोक में “उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया नियमावली-2012 ( यथा संशोधित – चतुर्थ संशोधन – 2016 तक) के प्रतिस्थापित नियम संख्या 6.6(C) के अनुसार अभ्यर्थियों को योग्यता/प्रवीणता क्रम में रखा गया है अर्थात् क्रमशः प्रथम अधिमानी अर्हताओं, द्वितीय ज्येष्ठ आयु तथा तृतीय नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार, को ध्यान में रखा जाता है। उपर्युक्त प्रवीणता सूची में रिट याचिका संख्या – 1415 ( एस / एस ) 2019 राजीव कुमार पाण्डेय एवं रिट याचिका संख्या-1416 ( एस / एस ) 2019 शोभा जोशी में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 23.09. 2022 के आलोक में आयोजित साक्षात्कार परीक्षा दिनांक 13.01.2023 के आधार पर उक्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों को सम्मिलित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *