STF उत्तराखंड द्वारा पेपर नकल माफिया सरगना और उसके साथी पर 25 -25 हजार का इनाम
UKSSSC paper Leak Case: एक्शन में एसटीएफ, 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा, अब संपति होगी जब्त, नकल सरगना पर भी ईनाम घोषित…
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां एसटीएफ ने नकल सरगनाओं का ऐलान करते हुए नकल माफिया एवं उसके साथी पर 25-25 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा भी कर दी गई है। जी हां.. सोशल मीडिया पर युवाओं का दबाव, चारों ओर से सरकार पर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप अब अपना असर दिखाने लगे हैं। यही कारण है कि चंद रोज पहले सरकार द्वारा जहां यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया गया वहीं अब नकल सरगनाओं को जल्द पकड़ने की आकांक्षा से न केवल एसटीएफ ने ईनाम घोषित कर दिया है बल्कि परीक्षा घोटाले के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस संबंध में एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस बयान में 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की बात कही जा रही है ।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हाल ही में एसटीएफ को नकल माफिया पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था। जिसका पालन करते हुए एसटीएफ प्रथमतया 21 अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा रायपुर थाने में 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी बताया कि एसटीएफ ने पेपर लीक के सरगना सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश और उसके साथी योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश पर 25- 25 हजार का इनाम भीक्षघोषित कर दिया है।