पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहा जागरूकता अभियान के क्रम में दिनांक 27-10-2021 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली जोशीमठ श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज तपोवन के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को महिलाओं से सम्बधित अपराधों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, महिला एंव बच्चों के विरुद्ध होने वाले लैगिंग अपराध के साथ-साथ सोशल मीडिया फ्राड/एटीएम फ्राड/साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों का पालन, साइबर क्राइम/ठगी, मानव तस्करी सम्बन्धी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया एवं साइबर अपराधों का शिकार होने से कैसे बचा जा सकता है से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।
इसके साथ ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा दि0 09/10 अक्टूबर को सम्पन्न हुए उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव 2021 में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किये। इस दौरान प्रधानाचार्य श्री राज मोहन कनियाल, अध्यापकगण व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।