बीजेपी की बड़ी घोषणा:उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार बनते ही लाया जायेगा यूनिफॉर्म सिविल कोड(देखें वीडियो)
यूनिफॉर्म सिविल कोड की मूलभूत बातें।👇👇👇👇👇
1)नागरिकों के लिये समान क़ानून चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों, होगा।
2)ये यूनिफॉर्म सिविल कोड’ संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा और संविधान की भावना को मूर्त रूप देगा।
3)ये भारतीय संविधान के आर्टिकल 44 की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा,जो देश के सभी नागरिकों के लिए ‘समान नागरिक संहिता’ की संकल्पना प्रस्तुत करता है।
4)सर्वोच्च न्यायालय ने भी करने पर ज़ोर ही नहीं दिया समय-समय पर इसे लागू बल्कि कई बार इस दिशा में कदम नहीं उठाने के लिए भी नाराज़गी व्यक्त की है।