Pauri Garhwal Max Accident: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा, होली गाकर लौट रहे युवकों की मैक्स गहरी खाई में समाई, चार की मौत, 10 गम्भीर रूप से घायल, एक ही गांव के थे सभी होल्यार, मातम में बदली सारी खुशियां…
राज्य में लगातार बढ़ती जा रही सड़क दुघर्टनाओं के बीच अभी अभी एक भयावह सड़क हादसे की खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां होल्यारों से भरी एक मैक्स के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि वाहन में सवार 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसर गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जबकि गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त मैक्स में सवार सभी होल्यार एक ही गांव के थे। इस भीषण हादसे ने पूरे गांव की होली की खुशियां मातम में तब्दील कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के के युवा होल्यारों की एक टोली गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी क्षेत्र में आई थी। बताया गया है कि वापसी में जब उनकी मैक्स गांव के लिए वापस लौट रही थी तो पैठाणी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर चुठानी बैंड के पास एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में अमित नेगी पुत्र महेंद्र सिंह, रोहित सिंह पुत्र शेर सिंह, बलंवत सिंह पुत्र कल्याण सिंह व संतोष पुत्र आनंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 22 वर्ष से कम बताई गई है। जबकि इस भयावह हादसे में भूपेंद्र सिंह, मोहित, शिशुपाल, नरेंद्र सिंह, भागवत सिंह, पवन सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, लक्ष्मण नेगी व महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।