Rudrapur Bike Accident: सिडकुल नेस्ले कंपनी से लौटते समय हुआ दर्दनाक सड़क हादसा बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है । आए दिन राज्य के किसी न किसी क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से सामने आ रही है बता दें कि रुद्रपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक कोशिश करके ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से रिच्छा थाना देवरिया बरेली निवासी 32 वर्षीय युवक सलीम अहमद पुत्र रईस अहमद रुद्रपुर के सिडकुल में नेस्ले कंपनी में कार्य करता था। रोज की तरह ही वह अपनी बाइक से कंपनी के लिए जा रहा था जैसे ही सलीम भूत बंगला से हाईवे पर पहुंचा तो किच्छा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सलीम की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के अनुसार मृतक भूत बंगला में किराए के मकान में अकेला रहता था। मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित कर दिया गया है तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।