उत्तराखंड बेसिक शिक्षकों को बड़ी सौगात जल्द मिलेंगे टेबलेट, बजट की हुई मंजूरी
Uttarakhand Basic Teacher Tablet : उत्तराखंड बेसिक शिक्षकों को मिलेंगे टेबलेट केंद्र सरकार से हुआ 970 करोड रुपए का बजट मंजूर
उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां राज्य के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को अब टेबलेट मिलने जा रहा है। वहीं इसके साथ ही राज्य सरकार को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को 970 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी गई है। बताते चलें कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी में वर्चुअल मोड के जरिए समग्र शिक्षा अभियान की प्लान अप्रूवल बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता में प्रदेश के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय शिक्षा अधिकारियों के समक्ष कई प्रस्तावो को रखकर उन पर चर्चा की गई जिसके बाद इस बजट को मंजूरी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को टेबलेट योजना के तहत 10 हजार रुपए की मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि शिक्षकों को टेबलेट राज्य सरकार द्वारा या डीबीटी के माध्यम से राशि देकर शिक्षकों को टेबलेट लेने की अनुमति दी जाएगी इस विषय पर जल्द ही राज्य सरकार द्वारा फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन राइट एक्ट-आरटीआई के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्रों की फीस के रूप में के 100 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दे दी गई है।