Site icon newsdipo

उत्तराखण्ड: कोटद्वार में टूटे मालन पुल की विजिलेंस जांच कराएगी अब सरकार

Collage_2023-07-16_22_26_09_491147_RESIZE-9464

Uttarakhand bridge broken kotdwar: सीएम धामी से मिलीं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण, मुख्यमंत्री धामी ने खंडूड़ी की सभी मांगों को मानते हुए पुल गिरने की विजिलेंस जांच कराने का दिया आश्वासन..

कोटद्वार में सात किमी दूर मोटाढाक में मालन नदी पर बने डबल लेन पुल के टूट जाने से क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है। पुल टूटने के तुरंत बाद जहां उन्होंने घटनास्थल से ही आपदा सचिव रंजीत सिन्हा को फोन कर खूब खरी-खोटी सुनाई वहीं रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मुद्दे पर बात कर विजिलेंस जांच कराने की बात भी मनवा ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष की बातें सुनने के बाद वैकल्पिक मार्ग मावकोट-कण्वाश्रम के चौड़ीकरण और सुगम बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बताया गया है कि मुख्यमंत्री से बातचीत में कोटद्वार विधायक ऋतु ने कहा कि मालन पुल कोटद्वार और भाबर को आपस में जोड़ता था। पुल के टूटने से सिगडी झण्डीचौड़ कालालघाटी एवं कण्वाश्रम में रह रहे हजारों परिवारों का कोटद्वार से संपर्क टूट गया है। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने खंडूड़ी की सभी मांगों को मानते हुए पुल गिरने की जांच विजिलेंस से कराने की बात कही।

Exit mobile version