चमोली दुर्घटना समाचार: पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। अब बदरीनाथ धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे नोएडा के पर्यटक की कार चमोली के पास अलकनंदा नदी में गिर गई। इस दौरान हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। जहां उपचार के दौरान दीपक की भी मौत हो गई। वहीं अक्षित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल रेफर किया गया है। दोनों शवों को गोपेश्वर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।