You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखंड: सीएम धामी ने 20 पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, पहली सूची जारी – जानें किसे मिला कौन सा पद - Newsdipo
April 3, 2025

उत्तराखंड: सीएम धामी ने 20 पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, पहली सूची जारी – जानें किसे मिला कौन सा पद

0
cm-dhami_7752a1bd84f130e1c70dd1602af82b4e.jpeg

उत्तराखंड समाचार: मुख्यमंत्री ने चमोली जिले से हरक सिंह नेगी को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष और रुद्रप्रयाग जिले से ऐश्वर्या रावत को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रदेश सरकार ने दायित्वों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें भाजपा के 20 पदाधिकारियों को विभिन्न परिषदों, आयोगों और समितियों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार पर लंबे समय से दायित्व वितरण को लेकर दबाव था, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन नियुक्तियों के जरिए संतुलित करने का प्रयास किया है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों की घोषणा की है। चमोली जिले से हरक सिंह नेगी को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष, जबकि रुद्रप्रयाग जिले से ऐश्वर्या रावत को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, अल्मोड़ा से गंगा बिष्ट को राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष, देहरादून से श्याम अग्रवाल को उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष, नैनीताल से शांति मेहरा को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष, भगवत प्रसाद मकवाना को उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग का उपाध्यक्ष, पिथौरागढ़ से हेमराज बिष्ट को राज्य स्तरीय खेल परिषद का उपाध्यक्ष और चमोली से रामचंद्र गौड़ को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अल्मोड़ा से पूरन चंद नैलवाल को प्रवासी उत्तराखंड परिषद का उपाध्यक्ष, उत्तरकाशी से राम सुंदर नौटियाल को भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, और ऊधमसिंह नगर से सायरा बानो को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, नैनीताल से रेनू अधिकारी को राज्य महिला उद्यमिता परिषद का अध्यक्ष, देहरादून से रजनी रावत को समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष, हरिद्वार से ओम प्रकाश जमदग्नि को उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बागेश्वर से भूपेश उपाध्याय को उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद, देहरादून से कुलदीप कुमार को उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद का अध्यक्ष, पौड़ी से ऋषि कंडवाल को सिंचाई सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को उत्तराखंड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा, अजय कोठियाल को उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष और नैनीताल से श्याम नारायण पांडे को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो