Site icon newsdipo

ग्राफिक एरा से एमबीए कर रही युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस जांच में जुटी

IMG_20241018_020018.jpg

Dehradun : ग्राफिक एरा से एमबीए कर रही युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून। थाना क्लेमनटाउन स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि छात्रा का शव पंखे से लटका मिला है। पुलिस कॉल डिटेल्स एवं अन्य माध्यम से छात्रा की मौत के असल कारणों की पड़ताल कर रही है।

थाना क्लेमनटाउन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17/10/24 को समय लगभग 18:01 बजे सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला द्वारा लेन नंबर 5 में घर के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे जहा मृतिका स्वाती कुमारी पुत्री पप्पू कुमार निवासी खगड़िया बिहार का शव मृत अवस्था में चुन्नी के सहारे पंखे पर लटका मिला। मृतिका मूल रूप से बिहार की रहने वाली है जो ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई कर रही थी व किराए पर लेन नंबर 5 क्लेमेंटटाउन में रह रही थी। मृतका के परिजनों को घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है शव को दून अस्पताल मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है

प्रथम दृष्टिता पंखे से लटक कर आत्महत्या किया जाना पाया गया है विस्तृत जांच की जा रही है

मृतिका का नाम पता

स्वाती कुमारी पुत्री पप्पू कुमार निवासी ग्राम पटेल नगर पोस्ट बोरने थाना चौथम बोरने खगड़िया बिहार उम्र करीब 20 वर्ष

Exit mobile version