You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 19, 2025

उत्तराखंड दिल्ली रूट पर शुरू हो गई इलेक्ट्रिक बसें, ये सब मिलेंगी सुविधाएं

0
Collage_2022-10-15_21_03_012_haiKUc4s0u-1024x523

Delhi Dehradun electric buses: देहरादून दिल्ली के बीच का सफर होगा बेहद आरामदायक लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हुआ शुरू

देहरादून से दिल्ली के बीच का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अब दून-दिल्ली मार्ग पर रोडवेज की इलेक्ट्रिक लग्जरी बस का संचालन बीते शनिवार से शुरू हो चुका है। बता दे कि आइएसबीटी देहरादून से परिवहन मंत्री चंदन रामदास द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दे कि पहले चरण में पांच बसों का अनुबंध किया गया है, जो कि तीन महीने के ट्रायल पर संचालित की जाएगी । यदि यह ट्रायल सफल रहा तो रोडवेज द्वारा 50 इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों का अनुबंध किया जाएगा। अगर बात करें इन इलेक्ट्रिक बसों में सुविधाओं की तो 45 सीटर बसों में सफर बेहद आरामदायक होगा। सबसे खास बात तो ये है कि इंजन नहीं होने से वाहन में आवाज बिल्कुल भी नहीं होगी। एक बार चार्ज करने पर बस 300 किमी चलेगी। आपको बता दें कि एक यूनिट बिजली में यह बस एक किलोमीटर तक चलेगी। सभी बसें सुपर लक्जरी श्रेणी की हैं, जिसमें आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, रीडिंग लाइट और इसके साथ ही अधिक लैग स्पेस है।

बताते चले कि अभी रोडवेज की देहरादून-दिल्ली मार्ग पर कुल 26 सुपर लग्जरी वाल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। जिनमे डीजल की 24 बसें दिल्ली तथा शेष दो बसें गुरुग्राम के लिए संचालित की जा रही हैं। दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण को लेकर डीजल की बसो पर प्रतिबंध लगाए गये है जिसमे आठ वर्ष से अधिक की डीजल वाली बसो पर दिल्ली आने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

दिल्ली सरकार ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक या सीएनजी बसो का संचालन करने की मांग की है। इसके साथ ही डीजल बस बीएस-6 श्रेणी की होने पर ही दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। बीएस-4 श्रेणी वाली बसों के दिल्ली में प्रवेश पर एक अक्टूबर से प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन राज्य सरकारों के आग्रह करने पर 31 मार्च 2023 तक के लिए टाल दिया गया। ऐसे में राज्यों को मार्च तक बीएस-6 डीजल बस, इलेक्ट्रिक या सीएनजी बसों की व्यवस्था करने का समय दिया गया है।उत्तराखंड रोडवेज द्वारा मुंबई स्थित ग्रीन सेल एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों का अनुबंध किया जा रहा है। कंपनी द्वारा ट्रायल के लिए पांच बसें उपलब्ध करा दी गई हैं, जो शनिवार से दून-दिल्ली मार्ग पर संचालित हो गई है। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों का दून से दिल्ली तक किराया वाल्वो बसो के समान 888 रुपये है। वही आनलाइन टिकट बुकिंग में 24 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *