जीरो टॉलरेंस…. सीएम धामी का चला चाबुक, जिला आबकारी अधिकारी पैसे लेता रंगे हाथ गिरफ्तार….
उत्तराखंड की धामी सरकार का चाबुक लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर चल रहा है एक के बाद एक भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में जीरो टॉलरेंस की सरकार कितनी बुलंदी के साथ काम कर रही है उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को 70000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विजिलेंस की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल लंबे समय से आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी वसूली का यह अभियान छेड़े हुए थे जिसकी शिकायत लगातार सरकार और विजिलेंस तक भी पहुंच रही थी जिसका नतीजा है कि विजलेंस के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।।