You dont have javascript enabled! Please enable it! बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड से बम्बई को चलेगी ट्रेन । सीएम धामी कल दिखाऐंगे हरी झंडी.. - Newsdipo
December 23, 2024

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड से बम्बई को चलेगी ट्रेन । सीएम धामी कल दिखाऐंगे हरी झंडी..

0
download.jpeg

uttarakhand: उत्तराखंड को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है, यहाँ उत्तराखण्ड कुमाऊँ मण्डल के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआँ से बम्बई के लिए ट्रेन सेवा शुरू होने वाली हैं,सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,जिसको लेकर भाजपा नेताओं में खुशी है।

यहाँ एक निजी कार्यक्रम में हल्द्वानी पहुंचे कालाढूगी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने लालकुआँ से बम्बई के लिए रेल सेवा चालू होने पर प्रसन्नता जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और नैनीताल सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से कुमाऊँ मण्डल को बड़ी सौगात मिलने जा रही है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ट्रेन के संचालन से लोगों का आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटक आएगा बल्कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी और मुम्बई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यहाँ क्षण एतिहासिक होगा उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *