newsdipo

उत्तराखंड: पहाड़ में स्कूल जाने को निकली 15 वर्षीय छात्रा लापता पोस्ट शेयर कर ढूंढने में मदद करें –

Pithoragarh missing girl anjali: घर से स्कूल के लिए निकली थी अंजलि, उसके बाद से कोई खबर नहीं, परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार, अंजलि की आमा ने सौंपी थाने में तहरीर…

राज्य में अविवाहित युवतियों, नाबालिग किशोरियों के एकाएक लापता होने की खबरें लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जाजरदेवल क्षेत्र से सामने आ रही है जहां बीते 3 जुलाई को घर से स्कूल जाने को निकली एक 15 वर्षीय छात्रा एकाएक लापता हो गई है। लापता किशोरी का नाम अंजलि गोनाड़ी बताया गया है। देर शाम तक भी जब भी जब अंजलि घर नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी खोज खबर शुरू कर दी। परंतु काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने जाजरदेवल थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है। इसके अतिरिक्त परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर लापता अंजलि का फोटो पोस्ट कर आम जनता से परेशान परिजनों की मदद करने की अपील की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जाजरदेवल क्षेत्र के बीसाबजेड़ गांव निवासी गोविंदी देवी की 15 वर्षीय नातनी अंजलि गोनाड़ी बीते 3 जुलाई से लापता है। इस संबंध में जाजरदेवल थाने में नातनी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अंजलि की आमा गोविंदी देवी ने बताया है कि बीते सोमवार दिनांक 3.07.2023 को उनकी नातनी अंजलि, घर से आई•डी•एल• पब्लिक स्कूल जाजरदेवल जाने के लिए निकली थी। परंतु उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। थानाध्यक्ष को सौंपी तहरीर में लापता अंजलि का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। उम्र-15 वर्ष, रंग- गोरा, पहनावा – लाल सलवार, मटमीली कमीज़ (स्कूल ड्रेस)। परिजनों, स्थानीय लोगों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता सुनीता के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करने की कृपा करे। 15 वर्षीय किशोरी को उसके परेशान माता पिता से मिलाने में मदद करे। पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे।

Exit mobile version