You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 6, 2025

उत्तराखंड: पीपल पानी में होने जा रहे थे शामिल कार जा समाई खाई में तीन लोगों की मौत

0
1648732256265

Almora car Accident: गाजियाबाद से गांव आए थे पीपल पानी में शामिल होने का सड़क हादसे में हो गई मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है अभी फिर एक सड़क हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले के देघाट क्षेत्र से सामने आ रही है। बता दें कि स्याल्दे तहसील के बसेड़ी में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को आपातकालीन 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण लाया गया। बताते चलें कि इस दुर्घटना में एक महिला व दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम हेमंत कोहली, चंदू व रश्मि उम्र 32 वर्ष है । जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी मृतक और घायल गाजियाबाद के नंद गांव कृष्ण कुंज के रहने वाले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से देघाट आ रही कार संख्या यूपी 14 डीयू 6348 अल्मोड़ा के भिकियासैंण से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसेड़ी के मुसोली के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। बता दें कि सभी लोग देघाट के सनड़भीडा में एक पीपल पानी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वहीं अब सड़क हादसे में तीनों मृतकों के परिवार में खबर लगते ही कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही घटनास्थल पर नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी व राजस्व टीम, एएसआई पुलिस चौकी भिकियासैंण विजय रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो