You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक 🥇 - Newsdipo
December 23, 2024

उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक 🥇

0
258148630_4438033572949491_2727251732348065450_n

आज पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने 10th All India Police Archery Championship में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।


श्री अमित सिन्हा, IG पी/एम/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड Sir ने बताया कि दिनांक 9 नवम्बर, 2021 से 13 नवम्बर, 2021 तक 39वीं बटालियन आईटीबीपी कैंपस, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई 10th All India Police Archery Championship में आरक्षी सन्तोष कुमार ने 50 मीटर कम्पाउण्ड राउण्ड में स्वर्ण एवं 50 मीटर कम्पाउण्ड की ही अलग श्रेणी में कांस्य पदक अर्जित किया।


DGP Sir ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *