Site icon newsdipo

उत्तराखंड में अभी अभी बड़ा हादसा रोडवेज बस गिरी गहरी खाई

KING_IMG_COMPRESS_20220807_15315580-1024x526

Uttarakhand Roadways Accident Mussoorie: मसूरी में उत्तराखंड रोडवेज बस गिरी सड़क से सीधे नीचे, कई यात्री हुए घायल:

उत्तराखंड सड़क हादसों की कड़ी में फिर एक खबर मसूरी से सामने आ रही है जहां 39 यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ऊपर सड़क से सीधे नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस देहरादून से मसूरी की ओर जा रही थी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मसूरी की ओर जा रही रोडवेज बस एका एक अनियंत्रित होकर आइटीबीपी एकेडमी के पास सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। देखते ही देखते सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया जिसमें ड्राइवर समेत कई यात्री घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से मसूरी की ओर जा रही रोडवेज की बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने की वजह से बस सीधे पैराफिट को तोड़ते हुए सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं बारिश के बीच में रेस्क्यू का कार्य जारी है।

Exit mobile version