You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखण्ड: देहरादून-नैनीताल समेत 9 जिलों में 2-3 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र - Newsdipo
December 23, 2024

उत्तराखण्ड: देहरादून-नैनीताल समेत 9 जिलों में 2-3 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र

0
Collage_2023-07-09_23_51_132_aBB22FhG1E

Uttarakhand school holiday news: राज्य के 9 जिलाधिकारियों ने जारी किए स्कूलों में छुट्टी के आदेश, कहीं केवल आज तो कहीं-कहीं 11 और 12 जुलाई को भी बंद रहेंगे स्कूल, जाने विस्तार से अपने जिले का हाल…

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।जिसको देखते हुए राज्य के 8 जिलों में कुछ दिन स्कूल बंद रहेंगे। जी हां… राज्य के देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ जनपदों में संबंधित जिलाधिकारियों ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के आरेंज अलर्ट को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 10 जुलाई से 17 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि चंपावत जिले के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा करने के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अधिकृत कर दिया है, जिससे वह अपने क्षेत्र के मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए उचित निर्णय ले सकें और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित ना हों।

आपको बता दें कि मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, जिसके चलते जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना चौहान ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक 4 दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं। इसके साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) राजकीय एवं निजी विद्यालयों में दो दिवसीय अर्थात दिनांक 10 व 11 जुलाई 2023 को अवकाश घोषित किया हैं। वही देहरादून और उत्तरकाशी में भी 1 दिन अर्थात आज 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने 10 से 12 तारीख तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है जबकि पिथौरागढ़ जिले में एकदिवसीय अर्थात 10 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है। वही अगर बात करें बागेश्वर जिले की तो यहां भी तीन दिवसीय अवकाश अर्थात 12 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *