Site icon newsdipo

उत्तराखंड के छात्र आज से यूक्रेन से लौटना शुरू होंगे

images (5)

यूक्रेन में खराब हालात के चलते मंगलवार से उत्तराखंड के छात्र वापस लौटना शुरू करेंगे। वह अपने खर्चे पर इस संकट की घड़ी में वापस लौट रहे हैं। कई कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू न होने से दिक्कत बनी हुई है। हालांकि भारतीय एंबेसी ने सभी कालेजों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने को कहा है।

खारकीव विवि में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अक्षत जोशी दून के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर हालात ठीक नहीं हैं। 27 फरवरी की फ्लाइट बुक की है। फ्लाइट काफी महंगी बुक हो रही है और एक सप्ताह की वेटिंग चल रही है। एयर इंडिया की 22, 24 और 26 को तीन स्पेशल फ्लाइट इंडिया के लिए लगवाई है। अगले एक सप्ताह तक इंडिया की सारी फ्लाइटें फुल हैं। भटवाड़ी रोड बाराहाट उत्तरकाशी के रहने वाले आशीष के नौटियाल ने बताया कि कई कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है, जिससे दिक्कत हो रही है। भारतीय अंबेसी भी सबको यही सुझाव दे रही है कि टिकट बुक कर लें और यहां से निकल जाएं। उनका कहना है कि सभी के लिए व्यवस्था करना संभव नहीं है।

Exit mobile version