You dont have javascript enabled! Please enable it! Uttarakhand UKSSSC Result
December 23, 2024

उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC ने जारी किया रिजल्ट 738 अभ्यर्थियों की लगी नौकरी

0
Collage_2023-07-25_09_51_183_MKj3kqqG7l

Uttarakhand UKSSSC Result: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने जारी किया परीक्षा परिणाम फिर उठे अभ्यर्थियों के चेहरे

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर, टंकक, टाइपिस्ट , कर संग्रहकर्ता, अमीन, भूमि अध्यापित निरीक्षक , सर्वे लेखपाल, रिकॉर्ड कीपर, पेशकार, टेलीफोन आपरेटर, एवं स्वागती पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर 738 सफल अभ्यर्थियों की यह चयन सूची देख सकते हैं।

बता दें कि विभिन्न विभागों में 761 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते 21 अक्टूबर 2021 को किया गया था। तदोपरांत आयोग द्वारा 30.5.2022 से 1.6.2022 तक टंकण परीक्षा एवं 3.4.2023 से 25.4.2023 तक अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसके उपरांत आयोग द्वारा बीते रोज इस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें 738 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *