ENGLAND निवासी NRI महिला की करोड़ो की भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

🔶 03 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त ओमवीर के विरुद्ध भूमि धोखाधड़ी के कई अभियोग है पंजीकृत
🔷अभियुक्त ओमवीर देहरादून में विवादित तथा काफी समय से खाली पड़ी जमीनो पर रखता था नजर, मौका मिलते ही अपने साथियो के साथ उक्त जमीनो के कूटरचित प्रपत्र बनाकर जमीनो को अन्य लोगो को कर देता था विक्रय
👉🏻अभियुक्तो द्वारा NRI महिला की भूमि के भी मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर बनाये गये थे कूटरचित विलेख पत्र
⭐️जमीन फर्जीवाड़े में दून पुलिस जड़ तक जाकर सभी सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करेगी,कुछ अन्य लोगो का भी इस तरह संगठित गैंग बनाकर लंबे समय से देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया है, प्रारंभिक साक्ष्यों व लगातार सामने आ रहे ऐसे प्रकरणों से ऐसा लगता है कि जमीन धोखाधड़ी में कही न कही जो अवैध अकूत संपति ऐसे अपराधियों द्वारा अर्जित की गई है, उसके पीछे कई अन्य बड़े अपराध भी अपराधियों द्वारा किए जाने की संभावना है, जिनकी गहनता से विस्तृत जांच कर ऐसे सभी अपराधियों की संपत्ति को जब्त कराने के साथ साथ ऐसे अपराधियों द्वारा प्रताड़ित सभी पीड़ितों को न्याय दिलाना दून पुलिस की प्राथमिकता है: – अजय सिंह (IPS) ,एसएसपी देहरादून
🔶देहरादून में कई जमीनो के कूटरचित विलेख व अन्य प्रपत्रों को तैयार कर उन्हे रजिस्ट्रार कार्यालय मे सम्बन्धित रजिस्टरों में फर्जी व्यक्तियो के नाम पर दर्ज कर जमीनों की खरीद फरोख्त का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रार कार्यालय के सहायक महानिरीक्षक निबन्धन श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली नगर देहरादून में अब तक 09 अभियोग पंजीकृत कराये जा चुके है। जिनमें SIT टीम द्वारा लगातार अथक प्रयासों से साक्ष्य संकलन कर गहन विवेचना की जा रही है।
🔷उक्त प्रकरण में अब तक 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनसे पूछताछ में उक्त जमीनो के फर्जीवाडे में और भी अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आ रहे है।
👉🏻दिनांक 06.10.23 को गिरफ्तार अभियुक्त अजय मोहन पालिवाल से गहन पूछताछ में यह बात प्रकाश में आयी कि अभियुक्त फॉरेन्सिक एक्सपर्ट था जिसने अभियुक्त कमल बिरमानी, के0पी0 सिंह आदि के साथ मिलकर कई जमींनो के फर्जी विलेख पत्रों में फर्जी राइटिंग एवं हस्ताक्षर बनाये थे, जिसका प्रयोग कर अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी तरीके से जमीनो को बेच कर करोड़ो रूपये कमाये गये ।
👉🏻अजय मोहन पालीवाल द्वारा के0पी0 सिंह के कहने पर एक NRI महिला रक्षा सिन्हा की राजपुर रोड पर स्थित भूमि के कूटरचित विलेख पत्र रामरतन शर्मा के नाम से बनाकर देहरादून निवासी ओमवीर व मुजफ्फर नगर निवासी सतीश व संजय को को दिये जाने की बात बताई गयी थी।
🔷गिरफ्तार अभियुक्तगण🔷
1️⃣- संजय कुमार शर्मा पुत्र श्री रामरतन शर्मा निवासी पंचेड़ा रोड निकट गोल्डन पब्लिक स्कूल थाना नई मंडी मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष
2️⃣- ओमवीर तोमर पुत्र स्व 0 श्री ओमप्रकाश निवासी B 220 सेक्टर 2 डिफेंस कॉलोनी देहरादून उम्र 67 वर्ष
3️⃣-सतीश कुमार पुत्र स्व 0 श्री फूल सिंह निवासी 1728 जनकपुरी रुड़की रोड़ थाना सिविर लाइन मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 60