उत्तराखंड की चांदनी कुंवर की समूचे देश में सीडीएस परीक्षा में पांचवी रैंक, प्रदेश का बड़ा मान
CDS Exam Result 2022 सैन्य क्षेत्र में पहाड़ की बेटी ने लहराया अपना परचम सीमांत जिले की चांदनी कुंवर नेहा सिल्की सीडीएस परीक्षा में बड़ी सफलता
प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में भी पीछे नहीं हैं। यहां तक कि कुछ समय पूर्व तक पुरूषों का एकाधिकार वाला क्षेत्र समझे जाने वाले सैन्य विभाग में भी अब राज्य की बेटियां अपना परचम लहरा रही है। जी हां.. वैसे तो सैन्य क्षेत्रों में जाकर देशसेवा करने की राज्य के वाशिंदों की लालायित वैसे तो आज किसी से भी छिपी नहीं है परन्तु यह खबर राज्य की बेटियों के सैन्य क्षेत्रों की ओर बढ़ते रूझान को दिखाती है। यहां हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं राज्य की उस प्रतिभावान बेटी से जिसने सीडीएस परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर समूचे देश में पांचवीं रैंक हासिल की है। मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली इस होनहार बेटी चांदनी कुंवर की अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली चांदनी कुंवर ने सीडीएस की प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर पांचवीं रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से प्राप्त की है। असफलताओं से हार न मानते हुए अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल करने वाली चांदनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। बताते चलें कि बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही चांदनी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्कूल टापर होने का कीर्तिमान भी हासिल किया था।