एशियन चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे उत्तराखंड के लक्ष्य
15 से मलयेशिया में होने जा रही चैंपियनशिप में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
अल्मोड़ा। मलयेशिया के शाह आलम में 15 से 20 फरवरी तक होने जा रही एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के लक्ष्य सेन भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हाल में ही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और इंडिया ओपन में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य को उनकी उपलब्धियों के लिए फोर्ब्स इंडिया ने तीस साल से कम के सर्वश्रेष्ठ युवाओं में जगह दी है। इधर, लक्ष्य की उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, कोच मयंक कपूर आदि ने बधाई दी है।