उत्तरकाशी: बस टायर के नीचे आई पांच साल की बच्ची, पिता-बेटी की मौत, दो बच्चे घायल
उत्तरकाशी: देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया. बस की चपेट में आने से बाइक सवार पांच वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में घायल पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि बाइक सवार दो बच्चों का नौगांव हॉस्पिटल में इलाज करने के बाद रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मंगलवार यानि आज सुबह 11 बजे नौगांव से बस देहरादून के लिए जा रही थी. नौगांव से एक किलोमीटर आगे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति अपने तीन बच्चों के साथ बस की चपेट में आ गया. बाइक से छिटककर बस के टायर के नीचे आने से पांच वर्षीय सिमरन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सिमरन के पिता सुरजन शाह और अन्य दोनों बच्चे हादसे में घायल हो गए. घायलों को नौगांव अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. इलाज के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया. गुंजन उम्र 12 साल और सत्यम उम्र 10 साल को सीएचसी नौगांव के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है।
बता दें कि, बाइक पर सुरजन शाह समेत उनके तीन बच्चे सवार थे. ये परिवार नौगांव भंकोली गांव का बताया जा रहा है. घटना में दो अन्य घायल बच्चों का नौगांव अस्पताल में उपचार चल रहा है. दर्दनाक घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
वहीं पुलिस ने वाहन और चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पिता अपने बच्चों को लेकर नौगांव बाजार आया हुआ था, तभी बाइक बस की चपेट में आ गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.