You dont have javascript enabled! Please enable it! नशा तस्करों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई 1.4 किग्रा अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Newsdipo
April 20, 2025

नशा तस्करों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई 1.4 किग्रा अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
248439737_5142928432405691_3448357876339568089_n

श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड़ में हैं, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान चला रखा है। उनके द्वारा क्षेत्राधिकारियों, सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 व ए0डी0टी0एफ0 को एक्टिव मोड़ पर रखा है, “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बडकोट, श्री अनुज के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए श्री अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर आज 16.11.2021 को प्रातः करीब पौने पांच बजे चैकिंग के दौरान स्थान लीसा डिप्पों नौगांव, पुरोला रोड़ से दो युवकों कमलेश रावत व ओमप्रकाश को क्रमशः 800 ग्राम व 601.05 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जानकारी मिली है कि ये लोग अपने आस-पास के गांव से चरस एकत्रित कर अच्छे मुनाफे के लिये देहरादून में जाकर बेचते हैं। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले मे अग्रिम कार्रवाई जारी है।
नाम पता अभियुक्त- 01- कमलेश रावत पुत्र दर्शन रावत निवासी लिवाडी तह0 मोरी, उत्तरकाशी उम्र- 21 वर्ष
02- ओमप्रकाश पुत्र निकराम निवासी खन्ना, तहसील मोरी, उत्तरकाशी उम्र- 18 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *