अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये अलग-2 मामलों में SST-Y2 टीम ने 02 अभियुक्तों को 150 पव्वे अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में SST-Y2 टीम व थाना धरासू पुलिस द्वारा गत रात्रि मे चैकिंग के दौरान नगुण बैरियर से दो अलग-2 मामलों में सुरेश सिंह पुत्र छतर सिंह नि0 ग्राम बाण्डाचक थाना थत्युड, टिहरी गढ़वाल को स्कूटी(UK 07 DB 9003) से 70 पव्वे अवैध अंग्रजी शराब तथा सोबत सिंह पुत्र सुन्दर सिंह नि0 अनोल तह0 चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी को मोटर साईकिल(UK 14AF 7902) से 80 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहनों को पुलिस द्वारा मौके पर सीज किया गया।